प्रतियोगिता परीक्षा ( Competition Exam ) की तैयारी कैसे करे!
- chiku study education-mandsaur
- Mar 6, 2021
- 4 min read
वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा निरंतर बढ़ती जा रही है, किसी भी क्षेत्र में प्रवेश प्राप्त करनें के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, और सफलता प्राप्त करनें के लिए एक अच्छी रणनीति बनानी पड़ती है, छात्र अपनें करियर को बेहतर बनानें के लिए लगन के साथ कठिन परिश्रम करते है, परन्तु सफलता कुछ छात्रों को ही प्राप्त होती है,ऐसे में यदि आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
प्रतियोगी परीक्षाएं हमारे स्कूल और कॉलेज की परीक्षाओं से भिन्न होती है, इसलिए इनमें अलग तरह की तैयारी की आवश्यकता होती है, प्रतियोगी परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में छात्र सम्मिलित होते है, परन्तु सफलता कुछ छात्रो को ही प्राप्त होती है, ऐसे में इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनें के लिए इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –
1.टाइम टेबल के अनुसार अध्ययन करे
प्रत्येक व्यक्ति के लिए 1 दिन में 24 घंटे ही समय सबको एक समान मिलते है, जो लोग अपने समय का सही सदुपयोग करते है वही लोग अपने जीवन में सफल होते है, प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए सबसे पहले पाठ्यक्रम के अनुसार, टाइम टेबल बनाना होगा, जिसमें अध्ययन के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्यो के लिए समय का निर्धारण करें, तथा सभी विषयों को समय के अनुसार अध्ययन करनें का अभ्यास करना चाहिये, हालाँकि शुरुआत में काफी परेशानी होगी, परन्तु निरंतर अभ्यास से आप समय के अनुसार पढ़नें लगेंगे |
2.पैटर्न का प्रयोग करे
परीक्षा की तयारी के दौरान हम नोट्स बनाते है, पर नोट्स बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि आप उसे रेगुलर किताबों में लिखी चीजों की तरह न लिखे और न ही उनका विस्तारपूर्ण तरीका प्रयोग करें, बल्कि स्वयं का एक तरीका अपनाएं जिससे आपको उन बिन्दुओ को याद रखने में आसानी होगी |
3.कोर्स को छोटे-छोटे भागों में विभाजित करे
किसी भी बड़े कार्य को देखकर प्रायः हम भ्रमित हो जाते है,और वह कार्य अत्यंत कठिन और असंभव लगता है ,परन्तु जब हम उसी कार्य को छोटे छोटे टुकड़ों में विभाजित कर देते हैं ,तो वही कार्य आसान हो जाता है, ठीक इसी प्रकार पढ़ाई में भी बड़े अध्याय को छोटे भागों में विभाजित कर आसान बनाया जा सकता है, जिसके कारन हमें पढनें और याद करनें में आसानी होगी |
4.उपयुक्त स्थान का चयन करे
वास्तव में पढ़ाई करना एक तपस्या के सामान होती है ,इसलिए हमें अध्ययन करनें के लिए एक उपयुक्त एवं शांत स्थान का चयन करना आवश्यक है, पढ़ाई के लिए एक ऐसा उपयुक्त स्थान होना चाहिए ,जहाँ एकाग्रता और शांत मन से बैठकर पढ़ा जा सके ,यदि घर छोटा हो या घर में ऐसा कोई उपयुक्त स्थान ना हो तो घर के बाहर किसी शांत जगह या किसी दोस्त के घर अथवा पुस्तकालय में जाकर पढ़ना चाहिये |
बिना कोचिंग के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनें वाले अधिकांश छात्र कोचिंग की सहायता लेते है, परन्तु बहुत से छात्र कोचिंग संस्थान ज्वाइन करनें में सक्षम नहीं होते है, ऐसे छात्र भी इन महत्वपूर्ण टिप्स की सहायता से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते है, जो इस प्रकार है –
1.दृढ आत्मविश्वास
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के लिए दृढ आत्मविश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है, और आपको परीक्षा की तैयारी भी पूरे आत्मविश्वास से करनी चाहिए, कि आप इस परीक्षा में अवश्य हो सफल होंगे, यदि आपनें परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से की है, परन्तु परीक्षा पूरे आत्मविश्वास से नहीं देंगे,तो परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर आते हुए भी गलत कर देंगे |
2.पाठ्यक्रम से सम्बंधित उपयुक्त पुस्तके
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उससे संबंधित विषय वस्तु का होना अहम होता है, यदि उससे संबंधित आपके पास सामग्री नहीं है, तो परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते, इसलिए पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी पुस्तके और अन्य सामग्री को अपने पास में ही रखें, इससे आवश्यकता पड़ने पर आसानी से लाभ उठाया जा सकें ।
3.समय-सारणी बनाये
यदि आप बिना कोचिंग के परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए समय सारणी का प्रयोग लाभदायक सिद्ध हो सकता है, क्योकि समय सारणी के अनुसार अध्ययन करनें से आपका कोई भी विषय नहीं छूटेगा,औए सभी विषयों को उपयुक्त समय दे सकेंगे । समय सारणी का प्रयोग करते हुए इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस जैसे विषयों की तैयारी बेसिक रूप से कर सकते है, इसके साथ-साथ हिंदी में व्याकरण, साइंस में कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स में टेबिल और बेसिक अर्थमेटिक ऑपरेशन जैसे टॉपिक को आसानी से तैयार कर सकते है ।
4.स्वयं नोट्स बनाये
यदि आप नियमित अध्ययन कर रहे हैं, तो आप स्वयं से नोट्स तैयार करना चाहिए अर्थात किसी अन्य द्वारा बनाये गये नोट्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए, नोट्स बनाते समय इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ,जो इस प्रकार है –
नोट्स बनाते समय टॉपिक्स को पॉइंट वाइज लिखे, अन्यथा समझनें में समस्या आ सकती है
नोट्स बनानें में सदेव आसान भाषा का प्रयोग करना चाहिए, ताकि उसके रिवीजन में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो
वाइस नोट्स भी आपके लिए लाभदायक हो सकते है, स्वयं से बनाए गये नोट्स को समय मिलने पर उन्हें सुनें, जिससे उन्हें याद करनें में आसानी होगी
नोट्स बनानें के बाद तुरंत उन टॉपिक्स को एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ना चाहिए, जिससे याद करनें में आसानी होगी
यहाँ आपको हमनें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |
हमारें पोर्टल chikustudy.wixesite.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
Super Pest Control in Andheri provides professional, eco-friendly, and affordable pest control services for both residential and commercial spaces. Whether you're facing problems with cockroaches, bed bugs, termites, rats, or mosquitoes — their expert team ensures complete pest removal using safe, government-approved chemicals.
Why choose Super Pest Control in Andheri?
✅ Quick same-day service✅ Odourless & safe treatments✅ Skilled and certified technicians✅ Customized pest control plans
Serving the Andheri East & West areas, they’re known for quality service, prompt response, and long-lasting results. Don’t let pests disturb your peace — contact Super Pest Control now!
👉 Book here: https://superpestcontrol.in/pest-control-in-andheri.html
Super Pest Control is your trusted partner for professional and affordable pest control services in Mumbai. With years of experience and a highly trained team, they specialize in removing all types of pests including cockroaches, termites, bed bugs, rats, and mosquitoes.
Whether you need residential or commercial pest control, Super Pest Control ensures 100% safe, eco-friendly, and long-lasting solutions. They offer services across various locations:
✅ Pest Control in Andheri✅ Pest Control in Ghatkopar✅ Pest Control in Thane✅ Pest Control in Borivali✅ Pest Control in Navi Mumbai
✔️ Government-approved chemicals✔️ Odourless & child-safe treatment✔️ Affordable pricing with same-day service
📞 Don’t wait for pests to multiply – take action today with Super Pest Control.Visit now: https://superpestcontrol.in
In the bold and buzzing world of Sex Toys in India, curiosity meets pleasure like never before. As taboos melt away and desire takes center stage, modern lovers are embracing a seductive revolution of sensual exploration. Whether you're craving the intimate thrill of a solo session or spicing things up with your partner, the right Sex Toys can unlock endless waves of ecstasy. From teasing to tantalizing, there’s something sinfully sexy for every fantasy—especially the irresistibly delicious Dildo collection that’s designed to hit all the right spots. So go ahead—be daring, be sultry, and indulge in a world where pleasure knows no limits.
Cupidbaba’s collection of sex toys for women unlocks deeper pleasure. From silky smooth dildos to rabbit vibrators, every product is made to enhance passion. These toys offer confidence and control, making your alone time incredibly fulfilling.
Take your intimate play to the next level with this smooth, flexible dildo from Adultscare. Its ergonomic design ensures comfort and deep stimulation, while the sturdy base offers versatility during use. Great for solo play or partner fun, this dildo fits seamlessly into every adventurous bedroom collection.